बिहार

क्षतिग्रस्त एप्रोच सड़क मरम्मत नहीं होता है, तो इसका जिम्मेदार पदाधिकारी : नीतीश मेहता

अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परमान नदी में बढ़ रहे जलस्तर के बीच बिशनपुर से पिपरा जाने वाली पथ में परमान नदी पर आरसीसी पुल से सटे एप्रोच सड़क पानी से कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बता दें कि शनिवार को जब स्थानीय ग्रामीणों ने पदाधिकारियों का विरोध किया था, तो अनुमंडल प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थें, और बांध मरम्मत अभिलंब कराने की बात कह पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया, और ग्रामीणों को सहयोग देकर मिलकर तटबंध का मरम्मत करने के लिए कहा गया था, ग्रामीणों ने नवनिर्मित तटबंध एवं पुल के पास पानी के कटाव से छतिग्रस्त सड़क की स्थिति के बारे में पदाधिकारियों को अवगत करवाया गया! लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त सड़क पर किसी तरह का कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है, इस पर नाराज हो कर जदयू जिला सचिव नीतीश मेहता ने कहा कि पिपरा में बांध व एप्रोच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यदि स्थानीय ग्रामीण प्रभावित होते हैं तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगी क्योंकि एकमात्र सड़क है जो फारबिसगंज मुख्यालय से कई गांव को जोड़ता है उन्होंने आरोप लगाया कि पदाधिकारियों को ग्रामीणों के बजाय अभियंताओं एवं संवेदक की चिंता रहती है, बताते चलें कि पुल की लंबाई 116.16 मीटर एव एप्रोच पथ की लम्बाई 400मीटर का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के संवेदक शिव दुर्गा कंट्रक्शन एंड इंजी०प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 10/08/2019में कार्य पूर्ण किया गया था. इस बाबत शिव दुर्गा कांट्रेक्शन एंड इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक सुजीत चौधरी कहते हैं कि मुझे जानकारी कल मिली है हम एक से दो रोज में इसका मरम्मत का कार्य करवा देते हैं।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी