बिहार

आईडीबीआई बैंक की पहल : स्कूलों में लगाए जा रहे वाटर कूलर

पटनासिटी, रॉबीन राज। आईडीबीआई बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत विभिन्न स्कूलों में वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराना है, जिससे वे गर्मी में भी स्वस्थ और तरोताजा रह सकें। आईडीबीआई बैंक अशोक राजपथ शाखा की ओर से बीएन कॉलेजिएट, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च विद्यालय, नारायणी कन्या उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय समेत अन्य सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर और RO सेट वितरित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक के उप महाप्रबंधक बृज किशोर सिंह, पटना सिटी शाखा के शाखा प्रबंधक सुधांशु, अशोक राजपथ शाखा के शाखा प्रबंधक अतुल नारायण एवं सहायक प्रबंधक मनीष प्रसाद मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे। विद्यालय के सभी लोग इस पहल से काफी उत्साहित दिखे और पूरे विद्यालय परिवार ने आईडीबीआई बैंक द्वारा किए गए CSR कार्य की प्रशंसा की।

Advertisements
Ad 1

बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान शिक्षा संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय स्कूल प्रशासन और छात्रों ने इस पहल को सकारात्मक प्रयास बताते हुए सराहना की है। बैंक की इस पहल से न केवल बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी। स्कूल प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे, जिससे शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा सके।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: