बिहार

शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा घोड़ा रेस, देखना है घोड़े की रोमांचक दौड़ तो यहां आइये

अररिया, रंजीत ठाकुर आधुनिकता की चकाचौंध में पर्व मनाने के मायने भले हीं बदल गए हो,लेकिन शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा पर रियासतकाल से चल रही घुड़ दौड़ की परंपरा आज भी निभाई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा गांव में 02 नवंबर को घोड़ा रेस का आयोजन किया जाएगा। जहां सैकड़ों घोड़े का जबरदस्त घुड़दौड़ लोगों को देखने को मिलेगा। इस घुड़दौड़ को देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। यहां सिर्फ भरगामा हीं नहीं बल्कि रानीगंज, फारबिसगंज, नरपतगंज, सिकटी,जोकिहाट,पलासी,कुर्साकांटा,अररिया सहित अन्य जगह से लोग अपने घोड़े को लेकर पहुंचेंगे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस बाबत आयोजन कर्ता रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि आदित्य ऊर्फ लड्डू यादव ने बताया कि भरगामा प्रखंड के शेखपुरा गांव में 02 नवंबर को दिन के करीब 2 बजे से घोड़ों का रेस होगा। घुड़दौड़ को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। घुड़दौड़ को लेकर सभी घोड़े मालिक अपने-अपने घोड़ों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। इस घुड़दौड़ को लेकर जिले में काफी चर्चा है। लोगों में मुकाबला देखने के लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है। माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की भांति इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होगा। घुड़दौड़ जितने वाले घोड़े के मालिकों को उचित इनाम भी दिया जायेगा। घोड़ा रेस समापन के पश्चात शनिवार के देर संध्या को भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। आयोजन कर्ता ने बताया कि भक्ति जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के मशहूर गायक और गायिका के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान