झारखण्ड

एक कमरे के दो बक्सों में रखा गया था गांजा

झुमरी(न्यूज साभार): तिलैया भले ही सरकार नशा मुक्ति को लेकर योजनाए और कानून बना रही है तो वही दूसरी तहफ नशा के कारोबारियों का कारोबार नहीं रुक रहा है आज भी वह लोग नशे का कारोबार नए नए तरीको से कर रही है। ऐसा ही मामला तिलैया थाना से आया है जहा पर एक कमरा को किराये में लेकर गांजा सप्लाई का कारोबार को करते थे. जिसकी सुचना मिलती ही पुलिस द्वारा छापेमारी कर 25 किलो गांजा बरामद किया गया है।वही छानबीन में पुलिस को दो अलग अलग बक्से से लगभग 17 पैकेट ,साथ ही 2 बंडल गांजा को जप्त कर लिया है।नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा की खुफिया सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। वही मकान 80 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है, जो अभी कोडरमा में रहती है।अभी भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: