नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): रायपुर छत्तीसगढ़ की तेज तर्रार मानी जाने वाली आईएएस एम गीता का निधन हो गया. दिल्ली के अस्पताल में एम गीता ने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं.
प्रशासनिक मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के लिए दुखद खबर है. छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ एम गीता का निधन हो गया. वह 51 साल की थीं.उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर छत्तीसगढ़ में कार्यरत थीं.बाद में बघेल सरकार ने उन्हें आवासीय आयुक्त बनाकर दिल्ली में भेजा था.सीएम भूपेश बघेल ने आईएएस एम गीता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।
स्वास्थ्य कारणों से एम गीता की दिल्ली में हुई थी तैनाती आईएएस एम गीता को स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल दिल्ली में तैनात किया गया था. तब से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. शनिवार को डॉक्टर एम गीता को एक के बाद एक करीब तेरह स्ट्रोक आए. जिसके बाद लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया. फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एम गीता के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि 27 मई 2022 को एम गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद वह कोमा में चली गई थी. फिर शनिवार 20 अगस्त को उन्हें एक के बाद एक तेरह स्ट्रोक लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई सीएम बघेल ने आईएएस एम गीता के निधन पर जताया शोक।