बिहार

अररिया जिले के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर होगा स्वास्थ्य मेला आयोजित

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले में सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 14 फरवरी यानी मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। आयोजित मेला में स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व संबंधित सीएचसी से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए मेला में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने की पहल की जायेगी।

अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें मेला का लाभ—-
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित कराने में जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रसव संबंधी सेवाएं व एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ-साथ नियमित रूप से ओपीडी संचालित करते हुए जरूरतमंदों तक जरूरी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें वेलनेस सेंटरों पर हर महीने 14 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य मेला विशेष रूप से प्रभावी साबित हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेला के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मेला में एनसीडी रोगों की स्क्रीनिंग व उपचार का होगा इंतजाम—-

Advertisements
Ad 1

इस महीने हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगने वाले मेला में सभी तरह के गैर संचारी रोगों के स्क्रीनिंग व इलाज को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। जानकारी देते हुए सहयोगी संस्था जपाईगो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ याकुब ने बताया कि मेला में विभिन्न तरह के चर्म रोग से बचाव, कैंसर के कारण व इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता, कृमि नाशक कीट का वितरण, टीबी संक्रमित मरीजों के लिये सरकार द्वारा संचालित निक्षय पोषण योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं मेला में टेलिमेडिसिन सेवाओं की मदद से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जरूरी जांच के बाद उन्हें जरूरी दवा व उचित चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

बेहतर समन्वय से मेला को बनायें सफल—-

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन को लेकर सभी सीएचओ को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके अनुरूप सभी तरह की जरूरी तैयारियां की गयी है। मेला में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे बीमारियों के स्क्रीनिंग के साथ जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।

साथ ही लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी। सिविल सर्जन ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में संचालित वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सभी सीएचओ को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सीएचसी से बेहतर समन्वय स्थापित करते मेला के सफल आयोजन का निर्देश दिया है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: