मुंगेर(रंजीत विद्यार्थी): एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक बच्चे का अपरहण करने की दुस्साहस की, हालांकि अपहृत बालक को पुलिस ने अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखीसराय से घटना के चार घंटे के अंदर बरामद कर लिया और घटना में शामिल तीन अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घटना मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र का है। बताते चलें कि जिले के हेमजापुर ओपी स्थित हेमजापुर गांव से प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के पुत्र राज गोपाल (12) का बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की रात चांद टोला के पास से अगवा कर लिया। रात नौ बजे पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। अपहरण और फिरौती की घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पिता बदहवास हालत में हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन को पूरे मामले से अवगत कराया। ओपी प्रभारी ने पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को घटना की जानकारी दी । एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टेक्निकन सेल, हेमजापुर, मेदनीचौकी और मानिकपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रात 12 बजे के पास कवादपुर गांव के एक घर से राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने महज चार घंटे में पुलिस ने छात्र को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया। तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। छात्र के गले में तेज धार हथियार से जख्म के निशान है। चुनचुन गोपाल (मध्य विद्यालय कटेहर, लखीसराय) में प्रधानाध्यापक हैं। इनका इकलौता पुत्र रविवार की देर शाम साइकिल से चांद टोला गांव गया था। जहां पहले से बाइक पर सवार घात लगाए हेमजापुर के प्रशांत कुमार, लखीसराय जिला स्थित मानिकपुर के सुमित कुमार और समीर कुमार उर्फ सिटटू ने राज गोपाल को जबरन बाइक पर बिठा लिया। रात नौ बजे प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर बदमाशों ने फोनकर कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है, जान बचाना चाहते है 10 लाख रुपये जल्द दे दो। राज गोपाल कक्षा नौवीं का छात्र है। तीनों अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद पहले रामू बाबा थान (मंदिर) पर कुछ देर रखा। एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जलारेडी ने बताया कि दो घंटे बीतने के बाद प्रशांत ने हेडमास्टर को फोन पर उसके बेटे के अपहरण की बात बताकर दस लाख की फिरौती रकम की मांग की। सहयोगी सुमित कुमार और समीर कुमार उर्फ सिटटू उसको अपने संरक्षण में रखे रहा। सभी बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहा। पुलिस मोबाइल लोकेशन को आधार मानकर सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं की खोज करने में जुटी रही। पुलिस की सक्रियता से बालक की जान जहां बचपाई, वही अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घटना के 04 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता से गदगद दिखे पुलिस कप्तान जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरी घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।