बिहार

हरी सहनी का हुआ भव्य स्वागत बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनने पर लोगो ने दी बधाई

खुसरूपुर, सुधांसु कु पांडेय। प्रखंड में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी के बनने के बाद खुसरूपुर वे खुसरूपुर पहुंचे। प्रखंड के हरदास बीघा फुलवरिया एवम बांस टाल चौराहा सड़क मार्ग पर पहले उपस्थित भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल के कार्यक्रताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। बता दें कि श्री सहनी को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने लखीसराय जाना था। उसी क्रम में उनका स्वागत खुसरूपुर प्रखंड के दो जगहों पर किया गया। जानकारी दे दे कि श्री सहनी के साथ में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी साथ में शामिल थे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

दोनो नेताओं के आगमन पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया है। इस बीच विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष ने कुछ मिनट रूकर स्वागत कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित भी की है। मौके पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, ग्रामीण अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ झुनझुन, नगर अध्यक्ष सोनी जसवाल, अजय कुमार आजाद, अजीत यादव, झुनकी देवी, उमेश सिंह, दीपक कुमार लाल, मनोज यादव, अजय सिंह, निलेश रंजन, रंजीत जसवाल, सिंटू कुमार संजू सिंह, पूनम गुप्ता एवम सैंकड़ो की संख्या बिंद, मल्लाह, चायीं समाज के लोगो के साथ आम जन शामिल थे। इस सांसद रविशंकर प्रसाद से नगर अध्यक्ष सोनी जसवाल ने गणिचक सड़क मार्ग को बनवाने का आग्रह किया। जबकि इस बाबत संसाद रविशंकर प्रसाद फिर एक बार इस जन समस्या को टाल गए। खुसरूपुर गणिचक सड़क मार्ग की हालत बिलकुल बद्दतर है। इस बात को लेकर बाद में भाजपा और आमजनों की बीच काफी नाराजगी दिखीं।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन