बिहार

व्यवसायिक बकरी पालन पर हैंडबुक का विमोचन

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान निदेशालय द्वारा व्यावसायिक बकरी पालन पर हैंडबुक का प्रकाशन किया गया है, जिसका विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ. रविन्द्र कुमार, हैंडबुक के संपादक डॉ. एस.पी. साहू और डॉ. पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया। विमोचन के अवसर पर कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा की व्यवसायिक बकरी पालन के विभिन्न आयामों और राज्य के पशुपालकों का इस ओर बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के मदद से बेहद ही सरल भाषा में इस पुस्तक का निर्माण किया गया है । उन्होंने कहा कि बकरी पालन कम लागत एवं सामान्य देखरेख में गरीब किसानों के जीविकोपार्जन का एक सशक्त माध्यम बनता दिख रहा है, इस हैंडबुक के माध्यम से पशुपालक भाई-बहन बकरी पालन में वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाकर स्वावलंबी बनने के साथ-साथ राज्य के विकास धारा में अपना योगदान कर सकेंगे। आगे कहा कि इस हैंडबुक में बकरी पालन पर विस्तार पूर्वक बताया गया है की बकरी पालन किन विशेषताओं के कारण अधिक प्रचलित है। बिहार के वातावरण में उपयुक्त विभिन्न नस्लों की बकरियों की जानकारी दी गयी है, बकरियों के आवास प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, उनका आहार प्रबंधन, बकरियों में होने वाली प्रमुख रोग, उनके बचाव और उपचार के तरीके, परजीवियों का रोकथाम, उनके प्रजनन और गर्भावस्था में ली जाने वाली सावधानियां, बकरी फार्म का आर्थिक आकलन, पशु बीमा और किस संस्थान से बकरी पालन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है । इन सभी महत्वपूर्ण विषयों की गहन जानकारी दी गयी है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: