बिहार

नगर परिषद इलाके में में हॉल का ढक्कन और बिजली का बल्ब हो रहा है चोरी

फुलवारी शरीफ, अजित . नगर परिषद फुलवारी शरीफ के कई वार्ड में लगातार मैनहोल का ढक्कन और बिजली के खंभे पर लगा बल्ब चोरी हो जा रहा है. नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद चोरी की घटनाओं से परेशान है वही आम जनता लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गश्ती नहीं बढ़ाने का आरोप मढ़ रही है. नगर परिषद के मिल्लत कॉलोनी में मेन होल की ढक्कन चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था उसके बावजूद चोर अब तक नहीं पकड़ा गया
. इस घटना के बाद फुलवारी शरीफ के एकता नगर वार्ड नंबर 10 मैं कई में हॉल का ढक्कन चोरी हो गया है उसके अलावा बिजली के खंभे पर लगा बिजली का बल्ब भी चोरी हो रहा है. एकता नगर रोड नंबर 1 में रहने वाले स्थानीय वार्ड पार्षद हरे राम सिंह ने बताया कि उनके यहां 11 बिजली का बल्ब एवं सात मेन होल का ढक्कन चोरी हो चुका है.

Advertisements
Ad 1

उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर डस्टबिन वाला ठेला भी लेकर चोर भाग रहा था हो हल्ला होने के बाद वह भागने में कामयाब रहा है वही उनका कुत्ता चोरों को देख़ कर बराबर आवाज लगातार जिसके बाद लोग चोरों को खरेदने का काम करते हैं. पार्षद हरे राम सिंह ने कहा कि उनका कुत्ता की भौंकने के चलते ही कई बिजली का बल्ब बच गया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है. वार्ड पार्षद का कहना है उन्होंने अपने निज़ी खर्च से इलाके में बल्ब लगाया है जो चोरी हो रहा है तो उन्हें दुख हो रहा है. इसके अलावा नगर परिषद के तरफ से भी बिजली के खंभ पर्व बल्ब लगाया गया है. कुड़ा कचरा चुनने वाले और स्मैक एवं अन्य तरह की नशा करने वाले युवक ऐसी चोरी की घटनाओं में शामिल है.

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: