अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा 56 वीं वाहिनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बॉडर स्तंभ संख्या-188/4 मानिकपुर गांव के समीप 48 किलो गाजा के साथ एक अपाचे बाइक को किया जप्त। वहीं तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक और गाजा छोड़ उलटे पैर नेपाल के तरफ भाग निकला ।
जप्त गाजा व बाइक को कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। वहीं थाना पुलिस ने जांच कर अग्रेतर करवाई कर रही है। एसएसबी के इस अभियान में इंस्पेक्टर हरिवंश लाल, ए एस आई बीपन विक्टर, के अलावे सिवा कुमार, दिनेश कुमार मीणा आदि जवान शामिल थे।