बिहार

फुलकाहा नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट आज हुआ समापन, फारबिसगंज के टीम ने कप जीतकर अपने नाम किया खिताब

अररिया, रंजीत ठाकुर युवा क्रिकेट क्लब फुलकाहा नवाबगंज के ओर से पंचायत स्तरीय नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब फारबिसगंज ने दीपोल को हराकर अपने नाम किया है, आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट के इस सीजन का आगाज 13 जनवरी को हुआ था, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया,जिसमें फारबिसगंज ने तीन टीमों को धूल चटाते हुए फाइनल के खिताब को अपने नाम किया,इस टूर्नामेंट के ऑलराउंडर हीरो रहे अन्नू, जिसका कहना था कि यहां हमें हर तरह का सहयोग मिला,वो यहां के दर्शकों तथा सभी कमिटी सदस्य का भी धन्यवाद किया।

Advertisements
Ad 1

इस सीजन में मुख्य रूप से सहयोग दे रहे नितेश साह उर्फ चून्ना के द्वारा विजेता टीम को कप के द्वारा सम्मानित किया गया ,तथा हमारे अतिथि रहे ओमप्रकाश यादव, राजेश कुमार साह, पप्पु यादव तथा कमिटी के सदस्य पवन यादव,राजेश साह, गौरव साह, अक्षय साह ,सुरेन्द्र पासवान, विवेक साह, सौरभ यादव, आयुष साह, गौतम साह, पंकज साह, प्रवेश पोद्दार, मनीष यादव, कृष्णा कुमार, छोटु साह, उमेश यादव उर्फ गुड्डू के द्वारा भी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । इस टूर्नामेंट में दर्शकों के भीड़ ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ साथ टूर्नामेंट के आयोजन करा रहे सदस्यों का भी सहयोग, जिससे इस टूर्नामेंट का सफल समापन हो सका ।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: