बिहार

महावीर कैंसर संस्थान में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कैंसर मरीजों का मुफ्त जाँच 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बुधवार को महावीर कैंसर संस्थान में ” विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन डा ० मनीषा सिंह , डा ० एल ० बी ० सिंह , डा ० विनीता त्रिवेदी एवं अन्य वरीय चिकित्सक संयुक्त रूप से किए । स्वागत भाषण में चिकित्सा अधीक्षक डा ० एल ० बी ० सिंह ने महावीर कैंसर संस्थान द्वारा मरीजों के हित में किये गये कार्यो का ब्योरा दिया । जिसमें 16 वर्ष तक के बच्चों की मुफ्त चिकित्सा , मरीजों के लिए मुफ्त खाना , महावीर मन्दिर न्यास समिति द्वारा आर्थिक सहायता , मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष के तहत मरीजों को आर्थिक लाभ , इण्डियन कैंसर सोयाइटी द्वारा आर्थिक सहायता , एक सौ रूपये में एक यूनिट ब्लड , मुफ्त एम्बुलेंस सेवा इत्यादि का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि 1. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दिनांक : 04 फरवरी से 10 फरवरी 2021 तक कैंसर मरीजों का मुफ्त जाँच की जाएगी । 2. धर्मशाला में रहनेवाले सैकड़ों परिजन को संध्या में नव अस्तित्व फाउनडेशन के द्वारा सभी दिन मुफ्त भोजन करायी जाएगी । 3. दिनांक : 04.02.2021 को ब्लड डोनेशन कैम्प की भी आयोजन की जा रही है । इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा . मनीषा सिंह ने भी विश्व कैंसर दिवस पर प्रकाश डाली । उन्होंने आज एक विशेष सेमिनार का वर्णन किया जहाँ कि ओसोफेगस कैंसर में रेडियोथेरेपी से इलाज की परिचर्चा की.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस संस्थान में कैंसर के आधुनिक इलाज के लिए सप्ताह में एक दिन परिचर्चा होगी , जो कि मरीजों के हित में होगा । डा ० सेवियो जेम्स रेडियोथेरेपी विभाग के अपना शोध – पत्र प्रस्तुत किया । इस मौके पर डा . विनीता त्रिवेदी , डा ० सुबोध कुमार सिन्हा , डा ० ऋचा चौहान , डा ० अमर प्रेम , डा ० टी ० आर ० रहमान , डा ० ऋता रानी , डा ० शंभु शर्मा सहित संस्थान के वरीय चिकित्सक एवं डी.एन.बी. छात्र महती संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन