उत्तरप्रदेश

युवा संसद में बलिया सीडीओ ने कही ये बात

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिला पंचायत सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ विपिन जैन ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें सरकार के लगभग सभी योजनाओं पर चर्चा की जाती है। जनपद के युवाओं को इस तरह के संसद में बढ-चढ कर भाग लेनी चाहिए। इससे उन्हें योजनाओं की भी जानकारी होगी और उसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे। ब्लॉक स्तर तक ऐसे आयोजन कराने और उसमें शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। अध्यक्षता करते हुए भूगोलविद डॉ गणेश पाठक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में सम्मलित होने से योजनाओं की जानकारी के साथ भाषा उद्बोधन शैली, अनुशासन का भी जीवन में समावेश होता है. इससे पहले जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भूमिका में प्रशान्त राय, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रवीन सिंह का योगदान सराहनीय रहा। प्रो अरूण शर्मा, पूजा सिंह, डॉ कामेश शर्मा, शलभ उपाध्याय व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आदि थे। संचालन नितेश पाठक व कुमार अभिषेक ने किया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी