बिहार

आज भारत विकास परिषद तलवाड़ा द्वारा हड्डियों और जोड़ों कै दर्द का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया

तलवाडा(प्रवीन सोहल): भारत विकास परिषद की तलवाडा की इकाई की तरफ से बीबीएमबी हस्पताल हड्डियों और जोड़ों की बीमारी के उपचार के लिये एक विशेष कैम्प लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन अरुण कुमार सीदाना चीफ इंजीनियर बीबीएमबी तलवाड़ा द्वारा किया गया । इस कैंप में डॉक्टर सौरभ सगोत्र (हड्डियों के बीमारियों के माहिर डॉक्टर ) द्वारा सभी मरीजों का फ्री चेकअप किया गया और साथ में सभी मरीजों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा बीएमडी टेस्ट फ्री ऑफ कॉस्ट किया गया। इस कैंप में 200 मरीजों का फ्री चेकअप किया गया इस कैंप में शहर के गणमान्य नागरिक श्री सुशील कुमार पिंकी , श्री मनीष चट्ठा MC श्री विकास शर्मा MC श्री दीपक अरोड़ा MC डॉक्टर धुव्र,श्री सतनाम सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे .।

Advertisements
Ad 1

भारत विकास परिषद् की और से डॉक्टर राज कुमार पीएमओ , डॉक्टर के के भार्गव स्टेट हेल्थ कन्वीनर श्री जे बी वर्मा डिस्ट्रिक प्रधान श्री अशोक गर्ग प्रधान ,श्री रोहतास राणा श्री रविन्द्र शर्मा सिनियर वाइस प्रेसिडेंट,श्री राजेश ऋषि कोषाध्यक्ष , डॉक्टर आई के शर्मा सरंक्षक, श्री कुलवंत सिंह पूर्व प्रधान श्री आर एल सूद,श्री जयदेव शर्मा , श्री राकेश मल्होत्रा,श्री कपिल कौशल , श्री संग्राम सिंह श्री मुकेश पूरी, श्रीं मति पूजा सूद महिला प्रधान , सुरेश कुमार डोगरा। महासचिव भारत विकास परिषद् तलवाड़ा आदि उपस्थित थे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: