बिहार

चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में

आरा, (न्यूज़ क्राइम 24) उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलेखिटोला के शारीरिक शिक्षक अनुदेशक रमेश यादव की मेहनत। बड़हरा क्षेत्र की तीन बालिकाओं और एक बालक को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का गर्व प्राप्त हुआ। बताते चले दो छात्राएं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगा की 12 वीं वर्ग की तथा एक छात्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया की है। और उच्च माध्यमिक विद्यालय नथमलपुर के ये बच्चे भारतीय विद्यालय खेल फेडरेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में मुक्केबाजी खेल के लिए भाग लेंगी।28 अप्रैल से 5 मई तक प्रतियोगिता दिल्ली में चलेगी। प्रशिक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।

उनको बेहतर सुविधाएं मिलें।उन्होंने बताया सोनम कुमारी पिता दशरथ यादव जो कि ट्रक चालक है तथा माता चुनी देवी गृहणी है । ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है तथा बच्चियों के खेल के प्रति जागरूक है। प्रीति कुमारी के पिता जितेंद्र यादव किसान हैं तथा माता ऊषा देवी गृहणी है। खुशी कुमारी के पिता शिक्षक है तथा माता अनीता देवी गृहणी है। विष्णु उपाध्यक्ष के पिता बाबूल उपाध्यक्ष कृषक है। और माता कंचन देवी गृहणी है।इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर के बच्चे शामिल होंगे।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन महोदय, जिला खेल पदाधिकारी आलोक गौतम जिला खेल सचिव श्री रवि कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरा के प्रधानाध्यापक श्री मंजय कुमार सिंह, वरीय शिक्षक श्री शंभूनाथ राम, श्रीमती बबीता कुमारी, उमा कुमारी, जयंती कुमारी,मो सरफराज आलम विशाल कुमार,अमर कुमार, ऋषि कपूर, राजीव रंजन कुमार,सुनील कुमार,क्षेत्र के अभिभावक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगा के पूर्व प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने हर्ष के साथ बधाई दी।

Related posts

पटना में ब्लैकआउट के दौरान देशभक्ति का ज्वार, गूंजे भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और पुलिसिया दमन लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए कहीं से ठीक नहीं है : एजाज अहमद

युवा जागृति मंच पूर्णिया द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया रक्तदान

error: