क्राइमताजा खबरेंबिहार

अस्पताल में गोली मारकर संचालिका की हत्या मामले में पति समेत पांच गिरफ्तार

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। अगमकुआँ थाना अंतर्गत धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पिटल में गोली मारकर अस्पताल संचालिका सुरभि राज की हत्या मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 22 मार्च को हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सुरभि राज को गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में उन्हें एम्स पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मृतिका के पिता राजेश सिन्हा के बयान के आधार पर अगमकुआँ थाना में मामला दर्ज किया गया। मामला कांड संख्या 248/25 के तहत दर्ज हुआ, जिसमें एशिया हॉस्पिटल के स्टाफ व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक, पूर्वी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

तकनीकी अनुसंधान और साक्ष्य संकलन के दौरान इस घटना में मृतिका के पति, जो अस्पताल के मालिक भी हैं, सहित एक महिला कर्मी और अन्य कर्मियों की संलिप्तता पाई गई। जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से एक लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किए। साथ ही, गिरफ्तार आरोपी राकेश रौशन के पास से मृतिका का बुलेट लगा मोबाइल फोन और मसूद आलम के पास से एक ईवीआर बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एशिया हॉस्पिटल की एक महिला स्टाफ, राकेश रौशन उर्फ चंदन सिंह, रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार, अनिल कुमार और मसूद आलम शामिल हैं। पुलिस ने घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं, जिनमें एक सिल्वर रंग का एप्पल मैकबुक, एक काला रंग का एचपी प्रोबुक, दो सैंडिस्क पेन ड्राइव, 15 सिम कार्ड, सात मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

कोलकाता के होटल ऋतुराज में लगी आग में मरने वालों मे सम्पतचक के दो युवकों की मौत!

नव विवाहिता ने किया ऐसा काम, 25 अप्रैल को हुई थी शादी!

विश्वविद्यालय द्वारा पशु कल्याण शिविर सह किसान गोष्ठी का आयोजन

error: