बिहार

वित्त मंत्री के द्वारा संसद में पेश आम बजट को बताया आत्म निर्भर भारत का बजट : प्रवीण कुमार

अररिया(रंजीत ठाकुर): एनडीए सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट न सिर्फ आत्म निर्भर भारत का बजट है बल्कि यह बजट भारत को अभूतपूर्व विकास प्रदान करने व
जन जन को समर्थ बनाने वाला बजट है।उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ एक प्रेस वार्ता में आम बजट 2021पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बजट से गरीबों व किसानों को बल, युवाओं व महिलाओं को बेहतर कल के साथ मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी, यह विकासनोमुखी बजट है जिसमे कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ कल्याण, एक्सप्रेस हाइवे, जल जीवन, शिक्षा,सुरक्षा लघु उद्योग से लेकर आधरभूत सरंचना के विकास पर विशेष बल दिया गया है.

Advertisements
Ad 2

कहा की भाजपानीत सरकार ने बजट में इकनॉमिक डेवलपमेंट के साथ देश के किसान ,मजदूर, दलित पीड़ित शोषित वंचितों को सशक्त बनाने के लिए चौतरफा कदम उठाए गए हैं। कहा कि देश की आशा और आकांक्षा को पूरा करने वाले इस बजट में किफायती घर के लिए ब्याज में1.5 लाख की अतिरिक्त छूट के सीनियर सिटीजन को रिटर्न फाइलिंग ओर पेंशन पर टैक्स छूट के साथ स्वास्थ के लिए 2.38 लाख करोड़, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हज़ार करोड़ के साथ पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ योजना के61 हज़ार करोड़ ऊर्जा से जुड़े आधारभूत संरचना को मजबूत करने हेतु 3लाख करोड़ की लागत से नई योजना ,जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ भारतीय रेलवे के1.10लाख करोड़,8 राज्यों के एक्सप्रेस हाइवे के लिए 1.18 लाख करोड़,स्वच्छ भारतमिशन के लिए 1.42 लाख करोड़ बैकों का
एनपीए कम करने के लिए 20 हज़ार करोड़,लघु उद्योग के लिए 15 हज़ार 7 सौ करोड़ के साथ 100 नए सैनिक स्कूल,आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्य स्कूल लेह में केंद्रीय विश्ववि0 अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्रों के कल्याण के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना किसानों के आय दुगना करने के लिए एमएसपी बढ़ाकर डेढ़ गुणा किये जाने वन नेशन वन राशन कार्ड को पूरे देश में लागू करने दिसम्बर में मानव रहित गगनयान मिशन लांच करने मिशन पोषण अभियान 2 के देश के112 जिलों में शुरू करने अगले तीन वर्षों में देश के 100 से अधिक शहरों सहित जम्मू कश्मीर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ने के आलावे उज्ज्वला योजना में 1 करोड़ अतिरिक्त लाभर्थियों को जोड़ने एवं 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाये जाने की घोषणा सहित अनेकों महत्वपूर्ण जनप्रिय योजनाओं को शामिल किया गया है।श्री कुमार ने इस जनप्रिय और विकासनोमुखी बजट के लिए पीएम नरेंद्र एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई प्रेषित करते हुए देश के बेहतर भविष्य के लिए जिसमें आर्थिक व आधरभूत सरंचना विकास को क्रांति कारी कदम बताया है।

Related posts

राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या से काफी मर्माहत हूं : नंदकिशोर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सदस्यता अभियान किट वाहन रवाना