पटना

4 होमगार्ड के जवानों का विदाई समारोह

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक थाना में पदस्थापित होमगार्ड के एक साथ आज 4 होमगार्ड के जवानों का विदाई समारोह का आयोजन चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्ता ने किया! चौक थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी विदाई समारोह में भाग लिया चौक थाना में पदस्थापित होमगार्ड के जवान रामानंद साह हरे राम पंडित सीता राम सिंह ۔۔और महेश महतो का आज पुलिस की नौकरी करते हुए आज अंतिम दिन था इस मौके पर सभी चारों होमगार्ड के जवानों को थाना प्रभारी द्वारा साल ۔छाता छड़ीऔर एक भगवत गीता की पुस्तक दिया गया सभी जवानों ने पूरी निष्ठा से देश की सेवा और समाज की सेवा की इसका श्रेय उनके परिवारों को जाता है

Advertisements
Ad 1

होमगार्ड के जवान के 1 पुत्र चिकित्सक डॉक्टर बन गए ۔दूसरे पुत्र भी अन्य सरकारी विभाग में कार्यरत हैं पुलिस होमगार्ड के जवानों को अंतिम विदाई के दौरान आंख से आंसू लगने लगे।बैठे थाना के पदाधिकारियों भी देखकर सभी आँखों से आंसू निकलने लगा और सभी को गले लगा लिये

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

error: