कर्नाटक: शिवमोगा जिले में दर्दनाक घटना सामने आरही है, जहां गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस धमाके में आठ लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी तक सिर्फ 2 मजदूरों के मरने की हुई है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है. वहीं आज सुबह पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने शिवमोगा ज़िले के हुनासोंडी गांव में विस्फोट वाली जगह का निरीक्षण किया। ये जानने का प्रयास किया कि आखिर दुर्घटना की वजह क्या रही. इस दौरान शिवमोगा के सांसद बी.वाई. राघवेंद्र भी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
शीशे टूट गए और सड़कों पर दरार-
कर्नाटक में ये विस्फोट शिवमोगा के हुनासोडू गांव में हुआ है। ट्रक में भरे इस शक्तिशाली विस्फोटक को खनन के लिए ले जाया जा रहा था। इसको पत्थर तोड़ने के लिए एक स्थान पर रात लगभग साढ़े 10 बजे धमाका हुआ। जिससे शिवमोगा और पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।