बिहार

राष्ट्र के विकास में एनसीसी की भूमिका के महत्व के बारे मे बताया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): किला रोड स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में एन.सी.सी. कैडेट्स की तरफ से एन.सी.सी. के उद्देश्य और महत्व को प्रस्तुत करती हुई पोस्टर प्रदर्शनी रखी गई।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) कनक भूषण मिश्र ने राष्ट्र के विकास में एन.सी.सी. की भूमिका को रेखांकित किया और ‘नेशन फर्स्ट’ की संकल्पना पर जोर दिया। कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. ए.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में कैडेट्स ने एन.सी.सी. को लेकर जन जागरूकता लाने हेतु आवश्यक संदेशों से पोस्टरों को सजाया।

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. पुष्पा सिन्हा, डॉ. रेशमा सिन्हा आदि शिक्षक उपस्थित थे। एस.यू.ओ. राजकुमार, सार्जेंट किरण कुमारी, सार्जेंट अंजली कुमारी, सार्जेंट रवि रंजन आदि एन.सी.सी. कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर