बिहार

पूर्व सैनिक को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोका, तिरंगे का अपमान थाना प्रभारी के द्वारा, जिस पर कोई करवाई नही..!

समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): बीते वर्ष कल्याणपुर थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) का अपमान करते हुए लगभग दिन के 11:00 बजे (रस्सी) डोरी सहित उतार दिया गया। इसकी सूचना शाम में एस आई (SI) रामाधार सिंह के द्वारा दूरभाष पर दिया गया और वहा पर बुला कर जेल भेज देने की धमकी देने लगा की आप झंडा नही फहरा सकते है। यह घटना बीते वर्ष 29/01/2020 की है। वहीं जब पूर्व वायु सैनिक अरुण देव सिंह पिता स्वर्गीय सरयुग सिंह ग्राम अकबरपुर वार्ड संख्या- 12 थाना कल्याणपुर ने यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का कार्य 26/01/2020 से लगातार समयानुसार सम्मानपूर्वक करते आ रहे थे अकबरपुर (दुमदुम्मा पुल के पास) जहा पर पुलिस पोस्ट भी बना हुआ है। तत्पश्चात पूर्व वायु सैनिक अरुण देव सिंह के द्वारा 31/01/2020 को जिलाधिकारी के पास आवेदन दिए कि मुझे सम्मान पूर्वक समयानुसार प्रति दिन उक्त स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अनुमति दिया जाय और यदि कोई आपत्ति हो तो बताया जाय।वहीं जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) के यहा स्थानांतरण किया। तत्पश्चात जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुनवाई के बाद 22/09/2020 अंतिम आदेश पारित करते हुए यह खेद जताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर, थानाध्यक्ष कल्याणपुर उनके न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष नही रखा। उन्होंने लोक प्राधिकार समस्तीपुर को निर्देश दिया कि परिवाद को नियमानुसार जांच कर अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करें, उक्त आदेश के विरुद्ध परिवादी ने माननीय कमिश्नर दरभंगा के समक्ष अपील दायर किया। जिसकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 27/01/2021 को किया। जिसमे उन्होंने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को नोटिस निर्गत करने का आदेश अपने कार्यालय को दिया। अब देखना यह होगा कि पूर्व वायु सैनिक को न्याय मिल पाता है कि नही।

Advertisements
Ad 2

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी