पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटनासिटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांगण में डीएसपी -2 डॉ गौरव कुमार ने बच्चों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे खासतौर पर शामिल हुए, जिनका उत्साह और जोश साफ दिखाई दे रहा था।
डॉ गौरव कुमार ने गोद लिए हुए बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें देशप्रेम का संदेश दिया। बच्चों ने इस मौके पर हाथ में तिरंगा झंडा लहराया, जिससे समूचे माहौल में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी। यह आयोजन बच्चों के लिए एक प्रेरणा बना, जिन्होंने इस दिन को अपनी यादों में हमेशा के लिए संजो लिया। डीएसपी ने कहा, “हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनके दिलों में देशभक्ति की भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए। सम्पूर्ण आयोजन ने पटनासिटी में गणतंत्र दिवस की महत्ता को और भी प्रगाढ़ किया।