क्राइमबिहार

ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकान से बरामद किया कोडीन युक्त खांसी की 40 बोतल

जमुई(मो० अंजुम आलम): शहर के न्यू टैक्सी स्टैंड के समीप गुरुवार को जिला औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने न्यू महाकाली मेडिकल स्टोर में छापामारी कर करीब 40 बोतल कोडीन युक्त खांसी का सिरप बरामद किया है। उक्त दुकान का लाइसेंस आगामी एक माह के लिए रद्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि दवा दुकानदारों की मनमानी को लेकर विभाग के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से छापेमारी अभियान जारी है। इस दौरान निर्देश के अनुरूप नहीं कार्य करने वाले दवा दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खांसी की सिरप में कोडीन की मात्रा की अधिकता को लेकर इसकी बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। क्योंकि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विभाग को शिकायत मिल रहा था कि अक्सर लोग इसे शराब नशा के रूप में सेवन करते हैं। खासकर युवा एवं किशोर वर्ग के लड़के इसका शिकार हो रहे हैं। जिससे उनकी सेहत खराब हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर ही सरकारी अस्पताल में ऐसी दवा की आपूर्ति बंद है। बावजूद कुछ दवा दुकानदर के द्वारा इसे बेचने की शिकायत मिल रही था। इस दौरान विभाग के द्वारा उक्त दवा दुकान पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है। जिसमें कहा गया है कि आगामी एक माह तक उक्त दुकान का लाइसेंस निलंबित करते हुए दुकान में ताला लगा रहेगा। बावजूद दवा दुकानदार के द्वारा मनमानी किया जाता है तो आगे की कार्रवाई भी किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर