बिहार

जीवनशैली नियंत्रित करके ही कैंसर से बचाव सम्भव

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): विश्व कैंसर दिवस पर एम्स पटना के रेडियोथेरेपी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर की रोकथाम कैसे हो और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़े, इसके लिये विश्व कैंसर दिवस पर थीम “आई एम एंड आई विल” की शुरुआत की है। शुभारंभ निदेशक डॉक्टर पी के सिंह के द्वारा किया गया. एम्स निदेशक डॉक्टर पी के सिंह ने कहा कैंसर की रोकथाम कैसे हो और लोगो मे इसके प्रति जागरूकता बढे इसके लिए लगातार अभियान चलाने की जरूरत है क्योंकि जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। डॉ जगजीत पांडेय ने कहा यदि आप कैंसर से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी जीवनशैली नियंत्रित करनी होगी। डॉ प्रीतांजली सिंह ने खान पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है एवम नियमित व्यायाम करने पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉक्टर प्रीतांजली सिंह (विभागाध्यक्ष रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉक्टर जगजीत पांडेय( विभागाध्यक्ष, सर्जीकल ऑन्कोलॉजी) मौजूद थे.

Advertisements
Ad 2

वहीं आज एम्स पटना के डॉक्टरों द्वारा राजवंशी नगर हज भवन स्थित स्लम एरिया में जाकर लोगों को जागरूक किया । इस मौके पर डॉक्टर वीना सिंह (विभागाध्यक्ष, बर्न एंव प्लास्टिक सर्जरी ) ने ब्रैस्ट रिकंस्ट्रक्शन एवं ओरल कैंसर के बारे में बताया , डॉक्टर मोनिका अनंत (महिला रोग विभाग) सर्वाइकल कैंसर के विषय पर महिलाओं को जागरूक किया। डॉक्टर श्वेतालीना प्रधान (चर्मरोग विभाग) स्किन कैंसर पर प्रकाश डाला।

Related posts

बाइक से 5 लीटर शराब किया बरामद एक युवक गिरफ्तार!

प्यारे जिलेवासियों, गर्व से वोट डालें : डीएम की अभिभावकों एवं मतदाताओं से अपील

दिव्य योग वैलनेस केंद्र फरही में मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस

error: