गया(अरुणजय प्रजापति): सलैया थाना क्षेत्र के जाहिर आहर के जंगलों में एसएसबी के जवान, जिला पुलिस , फौरेस्ट विभाग के लोग आदि ने एक साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाते हुए मंगलवार को दर्जनों एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर पथल धस्सा व जाहिर आहर के जंगली इलाका में रैयती भूमि और वन विभाग के भूमि में लगे अफीम की फसल को एसएसबी 29वी वाहिनी के जवानों, उत्पाद विभाग, वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग व इमामगंज सीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 31.6 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि जंगली इलाका में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है उसी सूचना के आधार आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर के माध्यम से सभी अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।
इस मौके पर इमामगंज सीओ अजय कुमार सिंह, सलैया थाना अध्यक्ष राजकुमार यादव, वन विभाग के अधिकारी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
