बिहार

पशु चिकित्सा महाविद्यालय में डॉग शो का आयोजन

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के अधीन बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में डॉग शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ब्रिगेडियर ए.के. सिंह डी.डी.जी. एन.सी.सी., बिहार झारखंड मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे साथ ही कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीन बिहार वेटरनरी कॉलेज डॉ. जे.के.प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉग शो में करीब 100 अलग-अलग ब्रीड के स्वानों का पंजीकरण किया गया जिसमें, बीगल, कैन कोर्सो, लैबराडोर, गोल्डन रिट्रीवर, रॉटविलर, कल्चरल पेमोरियन, साइबेरियन हस्की, अलास्कान मलामूट, जर्मन शेफर्ड, पग जैसे कई ब्रीड देखने को मिला।

इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा में स्वानों द्वारा राहत व बचाव कार्य का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही एनडीआरएफ के स्वान दस्ता के स्वान द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

ओवरऑल चैंपियन को दो वर्गों में बांटा गया था जिनमें एक लार्ज ब्रीड और दूसरा स्मॉल ब्रीड रखा गया.लार्ज ब्रीड में सुधांशु कुमार के जर्मन शेफर्ड एवम स्माल ब्रीड में – नमन गांधी के शिः तजु ब्रीड को ओवरऑल चैंपियन का खिताब से नवाजा गया।

इसके अलावा साइबेरियन हस्की ब्रीड में प्रथम स्थान का पुरस्कार प्रतिमा प्रसाद को जबकि द्वितीय पुरस्कार नागमणि चौहान एवं तृतीय स्थान सुधांशु श्रीवास्तव के डॉग को मिला .वहीं पोमेरियन ब्रीड के डॉग में प्रथम पुरस्कार प्रतिमा प्रसाद,द्वितीय पुरस्कार मधु सिंह एवं दीपक कुमार के डॉग को तृतीय पुरस्कार मिला

Advertisements
Ad 2

वही डॉबरमेन में तीनों स्थान पर पीयूष रंजन के डॉग ने जीत लिया. इसके अलावा शि: तज़ु ब्रीड में प्रथम स्थान नमन गांधी को द्वितीय उदय प्रकाश को एवम तृतीय स्थान विकी को मिला . गोल्डन रिट्रीवर के प्रथम स्थान गुड़िया कुमारी द्वितीय विधान श्रीकृष्णा एवम तृतीय भास्कर श्रीकृष्णा को दिया गया .

जर्मन शेफर्ड नस्ल के डॉग के प्रथम पुरस्कार के विजेता रहे सुधांशु कुमार जबकि द्वितीय पुरस्कार के लिए लव एवं आदित्य राज को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला .पग नस्ल में प्रथम संजय कुमार को,द्वितीय स्थान विपुल कुमार को जबकि ए.के. अंबेडकर को तीसरा स्थान मिला .

वही बीगल नस्ल के डॉग के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुराग कुमार ,द्वितीय के लिए सरिता रानी एवम तृतीय स्थान का खिताब सुहानी ने जीता. रॉटविलर नस्ल में प्रथम स्थान लव ने जीता जबकि द्वितीय स्थान प्रतिमा प्रसाद एवं तृतीय स्थान अनुराग कुमार ने जीत लिया.

वहीं लैबराडोर प्रजाति के डॉग प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के विजेता बने काशीनाथ सिंह, अनुराग कुमार को सेकंड एवं तृतीय स्थान पर मुन्नी शर्मा के लैब्राडोर ने खिताब अपने नाम कर लिया .इसके अलावा कल्चर पॉमेरियन में वर्षा , अमेरिकन में अकिता शुभम प्रतीक,अलास्कान मलामूट में इंद्रनील बासक सेमोइड में सुधांशु श्रीवास्तव , बुल मास्टिफ में काशीनाथ सिंह ,ग्रेट डेन में अभिषेक कुमार ,चाउ-चाउ में रिशु ,कैन-कोर्सो में पुष्कर कुमार ,इम्पीरियल शि: तज़ु में सूचि लहासा एप्सो में प्रतिमा प्रसाद ,रस्सियन मोलतिज़ में गुंजिता गुप्ता ,अमेरिकान बुली में आदित्य राज को मिला जबकि अप्प्रेसिअशन अवार्ड जैकी एंड जॉनी (हस्की ब्रीड) ओनर माधव रॉय ने जीता .

निर्णायक मंडल में डॉ. सुशोवन रॉय, भूतपूर्व प्रोफेसर-सह-हेड, वेटरनरी मेडिसिन विभाग, कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी, दुर्ग, छत्तीसगढ़, डॉ. अरूप कुमार दास, प्रोफेसर-सह-हेड वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलोजी,कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी, पंतनगर और डॉ. वि.के.सिन्हा, सेवानिवृत प्रोफेसर-सह-हेड वेटरनरी मेडिसिन, बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना शामिल रहे ।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन