पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना सिविल कोर्ट के जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस बार अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष , सीनियर एक्जीक्यूटिव, एक्जिक्यूटिव, विजिलेंस समेत कुल 29 पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।यह चुनाव प्रत्येक दो वर्षों पर मॉडल रुल के अनुसार बिहार बार कॉन्सिल की निगरानी में संपन्न कराए जाते हैं। अलग अलग पोस्ट के लिए कई नए पुराने चेहरे मैदान में अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं ज्ञात हो कि इस चुनाव में सिर्फ अधिवक्तागण ही प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं और सिर्फ बार के अधिकृत सदस्यगण ही वोटर होते हैं, जिनका बार द्वारा जारी किए गए वोटर लिस्ट में नाम होंगे वहीं वोट कर सकेंगे।
दूसरी बार पोस्ट एक्जीक्यूटिव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी ऐडवोकेट महेश कुमार ने बताया कि हमारा एक्जीक्यूटिव पद के लिए जारी किए गए प्रत्यशियों की लिस्ट में पिछली बार की तरह इस बार भी सीरियल नंबर दस ही मिला है। मेरे लिए दस नंबर लकी नंबर है। इस बार का मुकाबला जबर्दस्त होने वाला है उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत का दावा भी किया।बताते चलें कि मतदान की तिथि आज ही है खास बात यह भी है कि इस बार बिहार बार कॉन्सिल सदस्यों एवं सीसीटीवी की निगरानी में वोटिंग व काउंटिंग किया जाएगा।अधिवक्तागण सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे मतदान कर सकेंगे। मतदान स्थल सिविल कोर्ट में निर्माणाधीन तीन मंजिला वकालतखाना के ग्राउंड फ्लोर में संपन्न कराया जा रहा है वहीं मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस बार कुल दस बूथ बनाए गए हैं, हर बूथ पर काउंटिंग एजेंट मौजूद रहेंगे। अधिवक्ता मतदातगण जिला बार का आईडी कार्ड अथवा बिहार बार कॉन्सिल द्वारा निर्गत आईडी कार्ड से अपना मत दे सकेंगे।
