पटनासिटी: मकर संक्रांति के अवसर पर आज कपड़ा बैंक के सदस्यों द्वारा मर्चा मरची में बच्चे और बड़ों के बीच गर्म कपड़ा व चूड़ा, भूरा, तिलकुट एवम तिल के बने समाग्री का वितरण किया गया. इसमें कपड़ा बैंक के अध्यक्ष विकाश कुमार रजक, कोषाध्यक्ष राजवीर, सचिव खुशी कुमारी, समाजसेवी विकाश सिंह, गोलू उर्फ रोहित कुमार और रवि कुमार मौजूद रहे।
next post