बिहार

फुलवारीशरीफ मे सावित्रीबाई फुले की पुण्य तिथिजद (यू) पूर्व विधायक द्वारा पठन-पाठन सामग्री वितरण


फुलवारीशरीफ, अजित : आज देश की प्रथम महिला शिक्षिका व महान समाज-सुधारक सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि (10 मार्च) के अवसर पर पूर्व विधायक सह राज्य महादलित आयोग बिहार के पूर्व सदस्य अरुण मांझी के साथ उपस्थित सभी प्रबुद्ध नागरिको के द्वारा उनकी योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक अरुण मांझी ने “मिशन नौनिहाल सम्मान” संगठन के तत्वावधान मे चलाए जा रहे अभियान के तहत समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से उपेक्षित व गरीब वर्ग के बालक-बालिकाओ के बीच निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री का वितरण करते हुए आह्वान किया कि “शिक्षा को हथियार बनाओ-अपनी नैया खुद पार लगाओ”
फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत जन्नत-ए-शिफा (सभागार) इशोपुर मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक ने कहा कि समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के द्वारा शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये गए कार्य हमेशा हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनकी संघर्ष को वर्तमान व भावी पीढ़ी हमेशा याद रखेगा।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद 25 सहजाद हुसैनी, जदयू नेता तनवीर आलम, संजय कुमार, भवानी सिंह, मोहम्मद सोनु, मो,रियाज, रज़िया खातुन, नाजिया खातुन के अलावे समाज के कई सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।

Related posts

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

error: