बिहार

सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा नि:सहाय लोगों को कंबल का किया वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): अचानक बढ़ते शीतलहर ठंड से भारत नेपाल जोगबनी सीमा से सटे नेपाल रानी बजार मिल्स एरिया के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सामुदायिक सेवा केन्द्र के अध्यक्ष किशोर सुब्बा के नेतृत्व में गरीबों निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया।जिसमें भारतीय क्षेत्र से नगर पंचायत जोगबनी के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद भी शामिल हूए. इस कार्यकम में मुख्य अथिति के रूप में आय नेपाल विराटनगर के मेयर भीम पराजुली ने कार्यकम को संबोधित करते हुय कहाँ की ये मेरा बड़ा सौभाग्य है की मुझे इन लाचार गरीबों को इस शीतलहर ठंड में कंबल देने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे सराहनीय कार्यकम करने की संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ ।वहीं नप जोगबनी के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद ने कहा की हर साल की तरह इस साल में भी गरीबो को कंबल बाटने में मुझे भी इस संस्था द्बारा आमंत्रित किया गया है। जिसके लिय मैं सभी को नमन करता हूँ उन्होने ये भी कहा की मैं अपनी शक्ति अनुसार ऐसे कार्यकम के लिय सामुदायिक सेवा केन्द्र संस्था को पूरा सहयोग हमेशा करता रहूंगा. इस मौके पर विराटनगर डीएसपी, रानी थाना के पुलीस जवान सहित संस्था के दर्जनो कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी