बिहार

बिहारशरीफ से डॉ. आयशा फातिमा और महिषी से तंजीम अहमद को टिकट देने की मांग : मुफ़्ती मोहम्मद जमालुद्दीन क़ासमी

Advertisements
Ad 5

पटना/फुलवारीशरीफ, अजित। प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद जमालुद्दीन क़ासमी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आगामी विधानसभा चुनाव में दो मजबूत उम्मीदवारों — बिहारशरीफ से डॉ. आयशा फातिमा और महिषी से समाजसेवी तंजीम अहमद — को पार्टी का टिकट देने की मांग की है।

मौलाना क़ासमी ने कहा कि डॉ. आयशा फातिमा एक शिक्षित, ईमानदार और समाजसेवी महिला हैं, जिन्होंने बिहारशरीफ और नालंदा में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जनहित के मुद्दों पर लगातार काम किया है. उनकी छवि साफ-सुथरी और जनप्रिय है. डॉ. आयशा फातिमा के पति यासिर इमाम भी अपनी सादगी और सेवा भावना के लिए समाज में सम्मानित हैं, जिससे जनता में उनका व्यापक जनसमर्थन है।

वहीं तंजीम अहमद को लेकर मौलाना क़ासमी ने कहा कि वे एक ज़मीनी, ईमानदार और जनसेवी नेता हैं, जो हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में बराबर साथ खड़े रहते हैं. महिषी विधानसभा क्षेत्र में करीब 65 हज़ार मुस्लिम मतदाता हैं जो तंजीम अहमद के समर्थन में एकजुट हैं. साथ ही यादव और अन्य समुदायों में भी उनकी मजबूत पकड़ है, जिससे राजद को वहां भारी लाभ होगा।

Advertisements
Ad 1

मौलाना क़ासमी ने बताया कि पिछली बार महिषी में राजद उम्मीदवार महज़ 1630 वोटों से हार गए थे. इस बार तंजीम अहमद की उम्मीदवारी निश्चित रूप से उस हार को जीत में बदल सकती है।

अंत में मौलाना क़ासमी ने कहा कि बिहारशरीफ से डॉ. आयशा फातिमा और महिषी से तंजीम अहमद को टिकट दिए जाने से राजद को न सिर्फ दो सशक्त उम्मीदवार मिलेंगे, बल्कि बिहार के दोनों क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार भी मजबूत होगा. इन दोनों की उम्मीदवारी से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की आवाज़ और बुलंद होगी।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: