फुलवारी शरीफ(अजित). बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रह चुकीं बीमा भारती को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल बीमा भारती पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एकता नगर में रह रही हैं. धमकी मिलने के बाद उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केक काफी करीबी रहे बीमा भारती चुनाव के वक्त आरजेडी का दामन थाम लिया था इसलिए उनसे बीमा भारती की दूरी हो गई और पिछले चुनाव लोकसभा चुनाव में बीमा भारती ने पप्पू यादव के सामने राजद की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी हालांकि हार के चुनाव हार गई. हाई प्रोफाइल पूर्व मंत्री बीमा भारती से रंगदारी मांगने की खबर से फुलवारी शरीफ पुलिस के पसीने छूट रहे हैं पुलिस रंगदारी मांगने वालों की तलाश में माथा पच्ची कर रही है.
पूर्व मंत्री बीमा भारती ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल उठाने पर सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि “दस लाख की रंगदारी दो, वरना जान से मार देंगे”. वह कुछ समझ पातीं उससे पहले ही कॉल करने वाला गाली-गलौज और धमकी देता रहा. इस घटना से भयभीत होकर उन्होंने तुरंत फुलवारी शरीफ थाना को लिखित सूचना दी.
फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष एस एम हैदरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच के आधार पर उस नंबर की जांच की जा रही है जिससे कॉल आया था. पुलिस की टीम लगातार छानबीन कर रही है और जल्द ही रंगदारी मांगने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
बीमा भारती इन दिनों फुलवारी शरीफ के एकता नगर में रह रही हैं और पहले भी कई बार विवादों के कारण सुर्खियों में रही हैं. इस ताजा मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है.
पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई है और उनके आवास की निगरानी बढ़ा दी गई है
बीमा भारती, जिन्होंने रुपौली विधानसभा से पांच बार जीत दर्ज की है, अब खुद धमकी और अपराधियों के निशाने पर हैं। इस मामले ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और कॉल करने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और बीमा भारती को न्याय दिला पाता है या नहीं।
पति बेटा हत्या के केस में जेल में बंद
गौरतलब है कि बीमा भारती इन दिनों पारिवारिक संकट का सामना कर रही हैं। उनके पति अवधेश मंडल और बेटा राजा पूर्णिया के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल में बंद हैं। राजा ने इस वर्ष 7 मार्च को पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर किया था। इससे पूर्व, उनके पति अवधेश मंडल ने पिछले वर्ष 5 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था। दोनों फिलहाल पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीमा भारती के आवास पर कुर्की-जब्ती का इश्तेहार भी चिपकाया गया था।