झारखण्ड

डीसी एसपी ने किया परेड का निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

बोकारो(न्यूज क्राइम 24): 74 वें. गणतंत्र दिवस समारोह* के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री चंदन झा ने किया।

परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्रीमती पूनम मिंज, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री अभिनित सुरज, मेजर श्री अजीत कुमार झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

परेड में 13 प्लाटून हुए शामिल परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स जैप – 4 एसआइएसएफ बोकारो, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (पुरूष) डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (महिला), होम गार्ड फोर्स, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर टू डी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर 02 ए, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ. एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक एक प्लाटून शामिल हुआ।

Advertisements
Ad 2

मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार एवं जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पलेभी किया गया। इधर,गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ 74वें. गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड का डिस्पले भी किया गया। संबंधित पदाधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिया है,जिसका अनुपालन करने को कहा है।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम