भागलपुर: बिहार में कानून व्यवस्था पर आए दिन सवाल उठाए जा रहे हैं. राज्य में लुटेरों और अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो दिन दहाड़े करोड़ों रुपये के सोना चुरा लेते हैं. इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वेरायटी चौक के पास सोना व्यवसाई के स्टाफ से 2 किलो ग्राम सोना की लूट क्र लुटेरा फरार हो गया है. लुटे गए सोने की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी गई हैं।