अररिया, रंजीत ठाकुर शुक्रवार को ब्राइट कैरियर एकेडमी फुलकाहा ने अपना 23 वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसएसबी 56 वीं बटालियन बाहरी सीमा चौकी फुलकाहा के असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से आए हुए आगंतुकों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत नवाबगंज की मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी सह जिला पार्षद अररिया,पति श्रवण कुमार दास, बिहार लोजपा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश पोद्दार,समाज सेवी शिव प्रसाद साहा,अरुण यादव, डॉक्टर कपिल अहमद, राजा रक्षित, मौजूद थे। जबकि मंच संचालन विनय कुमार कर रहे थे। वहीं एकेडमी में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं ने सर्वप्रथम हरियाली पर ‘पेड़ बचाओ’ की प्रस्तुति दी,जिसपर उपस्थित लोगों ने तालियों की बौछार की।
वहीं ‘जय जवान,जय किसान’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने किसान और जवान की महत्ता समझायी। किसान जहां लोगों का पेट भरकर स्वस्थ बनाते हैं , वहीं जवान देश की रक्षा में जुटे रहते हैं। वहीं एकेडमी के संस्थापक राजकुमार भारद्वाज ने आए हुए अतिथियों के हाथों बच्चों को पुरस्कृत करवाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावक माता-पिता, ग्रामीण, एवं युवा ने अकादमी के द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम को काफी सराहना की ।