पटना(न्यूज क्राइम 24): टीपीएस कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सह बिहार मथेमेटिक्सल सोसाइटी के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ० कृष्णनंदन प्रसाद एवं बिहार प्रदेश छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान के छात्र चंदन कुमार चंचल ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के० सी० सिन्हा जी को मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनने पर बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया।
एवं प्रो कृष्णनंदन प्रसाद ने बधाई देते हुए कुलपति महोदय से कहा की आपके नेतृत्व में वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय अपने प्रगति पथ पर बढ़ चला है और आशा है कि मगध विश्वविद्यालय भी उसी तरह प्रगति को प्राप्त करेगा।
बिहार के सभी विश्वविद्यालय के सत्र नियमित वही छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन कुमार चंचल ने बधाई देते हुए कुलपति महोदय से कहा कि मगध विश्वविद्यालय को एक चौमुखी विकास करने वाले कुलपति मिले हैं जिससे छात्रों मे काफी खुशी की लहर है।
छात्र नेता चंदन कुमार चंचल ने कुलपति महोदय से आग्रह करते हुए कहा कि छात्र छात्राओ की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे साथ ही छात्रों के हित में चंदन कुमार चंचल ने मांग किया की सभी कार्य ऑनलाइन करने का यथा शीघ्र प्रयास किया जाए।
बधाई देने वालो मे एसएस कॉलेज, जहानाबाद के प्रतिष्ठित प्राचार्य प्रो एस के मिश्रा का कहना था कि काफी दिनों बाद एक अनुभवी कुलपति को प्रभारी मगध विश्वविद्यालय का दिया गया है।
वही बिहार मथेमेटिक्सल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव प्रो विजय कुमार ने बधाई देते हुए प्रभारी कुलपति महोदय से कहा कि मगध विश्वविद्यालय पटरी से नीचे उतर चुकी है आपसे उम्मीद है कि आप अपने कार्यकाल मे बेपटरी हुए विश्वविद्यालय को पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे।