पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के सभा भवन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो ० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर दिवंगत डॉ० विनय कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि वे एक नेक इंसान थे।
महाविद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक थे। वे इस महाविद्यालय में वितेक्षक का कार्य भी भली-भांति सफलतापूर्वक निर्वहन किया। शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ उनका गहरा लगाव था। डॉ० विनय कुमार अपने विषय के आदित्य शिक्षक थे तथा शोध कार्य से उनका गहरा लगाव था। उनका जीवन हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत है। वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी को छोड़कर इस संसार का त्याग किया। आज इस शोक सभा के कार्यक्रम में पूरा महाविद्यालय उपस्थित था। विनय बाबू शिक्षकों के लिए आदर्श है। इस शोक सभा में डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार,डॉ.करुणा राय डॉ. रेशमा सिन्हा,डॉ. अनिल कुमार सिंह डॉ.एस.टी असलम डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव डॉ. सुबोध कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई तथा परिवार को इस अप्रत्याशित संकट को सहने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की गई।