पटनासिटी, रॉबीन राज। पटनासिटी स्थित श्री श्याम मंदिर में रंगारंग होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार आकर्षक का केंद्र रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर में दर्शन करने को पहुंचे और बाबा के अलौकिक श्रृंगार का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अबीर-गुलाल से बाबा के साथ होली खेली गई। इसके साथ ही साथ भक्तगण भजन गाते हुए झूमते नाचते नजर आए। वहीं कलाकारों ने अपने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों से श्रद्धालुओं को झुमा डाला।
कार्यक्रम के संयोजक मनीष हरलालका ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8:30 बजे से भक्तों के द्वारा अबीर गुलाल से बाबा के साथ होली खेली गई। पूरा मंदिर प्रांगण रंग बिरंगा हो चुका था। संध्या 5:00 बजे से बाबा का अद्भुत श्रृंगार मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश सिरोटिय के द्वारा किया गया। कोलकाता से आई मोहनी केडिया एवं स्थानीय भक्तजनों के द्वारा बाबा को मधुर भजन गाकर रिझाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, दिलीप डीडवानिया, प्रदीप जैन, राहुल अग्रवाल, सोनू बेड़ीवाल, राजू गोयनका, गोपी शर्मा एवं श्याम सेना के सदस्यगण लगे रहे।