बिहारराजनितिक

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत विभिन्न प्रखंडों में चिराग ने की विशाल जनसभा

हाजीपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के ठिकही मैदान करताहा लालगंज, उच्च विद्यालय दयालपुर, खेल मैदान रानीपोखर, उच्च विधालय स्टेडियम सहदेई बुजुर्ग, शिव सागर विधा मंदिर रमदौली, पुर्वी दिग्घी हाजीपुर एवं जी ए हाई स्कूल भगवानपुर में विशाल जनसमूह को संबोधित किये। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री चिराग ने देवतुल्य जनता से अपना आशीर्वाद देने की अपील की और उन्होंने कहा कि मैं यहां आप सबों के बीच सांसद बनने नही हाजीपुर का बेटा बनने आया हूं। मैं यह चुनाव सासंद बनने के लिए नहीं , बल्कि हाजीपुर की अस्मिता को नई पहचान दिलाने के लिए लड़ रहा हूं।

हाजीपुर को पुन: विश्वपटल पर लाना ही मेरी प्राथमिकता है। साथियों , जरूरी है आप सब के सहयोग की। मेरे नेता मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी ने जो सपना हाजीपुर के लोगों के लिए देखा था, उसे पुरा करना हैं। आईये हम सब मिलकर एक विकसित और सशक्त हाजीपुर की निर्माण करने का संकल्प ले और मैं आप सभी को बता दूं कि जब मेरी पार्टी को तोड़ा गया था। उस कठिन समय अगर किसी ने सहारा दिया चाहे वो पिता बनकर या मां भाई ,बहन बनकर दिया तो वह हाजीपुर के लोग हैं। साथियों यह चुनाव मेरा पहला चुनाव हैं जो मैं मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के गैर मौजूदगी लड़ रहा हूं।

Advertisements
Ad 2

आप सभी से आग्रह है करता हूं कि अगामी 20 मई को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर क्रमांक सं. 01 पर हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दें। वही श्री पासवान नें देर शाम भगवानपुर बाजार में रोड शो कार्यक्रम किया। रोड शो के दौरान श्री चिराग को वहां सभी लोगों नें जमकर फूल-माला बरसाते हुए अपना आशीर्वाद दिया । यह भीड़ दर्शाती है कि हाजीपुर की जनता नें मन ही मन कृतसंकल्पित है चिराग को हाजीपुर का सांसद नहीं बेटा बनाने को। पार्टी के डा राजेश भट्ट ने बताया कि इस मौके पर एनडीए गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव