बिहार

बौद्ध भिक्षु के वेश में पकड़ी गई चीनी जासूसी महिला, गहन पूछताछ जारी

Advertisements
Ad 5

बोधगया(न्यूज क्राइम 24): बोधगया के कालचक्र मैदान के समीप गुरुवार की देर शाम बोधगया पुलिस ने एक चीनी जासूसी महिला मिस सोंग शियाओलन को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिला बौद्ध भिक्षु के वेशभूषा में रह रही थी। वह चीन में वॉलिंटियर के रूप में काम करती थी।

पकड़े जाने के बाद बोधगया थाना में उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार पुलिस ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को धमकी के सिलसिले में बोधगया में चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है।

Advertisements
Ad 1

बताया जाता है कि वह 2019 से ही बोधगया में रह रही थी।बीच में वह नेपाल भी गई थी। पिछले दिनों खुफिया एजेंसी के पहल पर बिहार पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला के लिए स्केच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

चीनी महिला तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जानकारी लेने के लिए वह बोधगया में वेशभूषा बदलकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि बौद्ध धर्म गुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी। पकड़े गए तीन महिला के छोटे-छोटे बाल हैं। दुबली-पतली शरीर के ढांचे हैं।चीनी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: