हाजीपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) शहर के मेदिनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में तीन दिवसीय Annual Sports – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह के आज दूसरे दिन का उद्घाटन फीता काट कर स्कूल के निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार,अतिथि पतालेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा एवं चर्चित समाजसेवी व चेंबर ऑफ कॉमर्स वैशाली के उपाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता ने किया। स्कूल निदेशक ने आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। अतिथियों ने बच्चों को कैसे और क्यों खेल कूद में भाग लेना चाहिए उस पर अपनी बात रखी।स्कूल के निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि खेलने से बच्चों को स्किल डेवलेपमेंट में मदद मिलती है.
इससे न सिर्फ बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चे खुश और स्वस्थ रहते हैं. वहीं टीम में खेलने से बच्चे टीम वर्क, धैर्य रखना, लीडरशिप जैसी क्वालिटीज भी सीखते हैं. जिसका उनकी पर्सनालिटी और पढ़ाई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पतालेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। खेल के अंतर्गत शरीर बहुत अधिक परिश्रम करता है, परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है।
चर्चित समाजसेवी व चेंबर ऑफ कॉमर्स वैशाली के उपाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता ने कहा कि आमतौर पर बच्चों के खेल-कूद को पढ़ाई के लिए हानिकारक माना जाता है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि खेलना कूदना बच्चों की सेहत के साथ-साथ पढ़ाई के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. जी हां, नियमित रूप से खेलने पर बच्चों में स्किल डेवलेपमेंट देखने को मिलता है. जिससे न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है बल्कि बच्चे फिजिकली फिट रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्ट्रांग रहते हैं।आज दूसरे दिन क्लास प्रथम से 7th तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। अवसर पर सभी बच्चे एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।आज के चयनित बच्चों को अतिथियों द्वारा 12 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा।