बिहार

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पार्क की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बच्चों के साथ ली सेल्फी!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनएमसीएच में कोविड-19 हेतु वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत अपने आवास लौटने के क्रम में अचानक गाड़ी रूकवाई और राजधानी वाटिका पहुॅच गये। राजधानी वाटिका जाकर मुख्यमंत्री ने पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाउंसिंग पर बड़ी संख्या में बच्चों को मस्ती करते देख मुख्यमंत्री प्रसन्न हुये। मुख्यमंत्री ने राजधानी वाटिका में बच्चों के साथ सेल्फी भी खींचवाई.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में यहाॅ आकर एक-एक चीज का आंकलन किया और उसी समय तय किया कि इस तरह से यहाॅ पार्क बनेगा। उन्होंने कहा कि इसका पहले 2 खंड था और अब 3 खंड हो चुका है। उसी समय हमलोगों ने यह तय कर दिया था कि इसका नाम राजधानी वाटिका होगा। ये इको पार्क के नाम से भी जाना जाता है। आप देख सकते हैं कि अब यहाॅ कितनी संख्या में लोग आते हैं। सच पूछिये तो पटना में अगर सबसे ज्यादा लोग कहीं आते हैं तो यहीं आते हैं। मोर के लिये यहाॅ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जितनी संख्या उनकी बढ़नी चाहिये उस हिसाब से नहीं बढ़ी है। मोर की सुविधाओं के लिये सब तरह का इंतजाम किये गये हैं। हमारे कैम्पस में 5-6 मोर एक साथ रहते थे, पर अब आजकल कभी-कभी एक या दो ही आते हैं.

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: