बिहार

एसएसबी के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को दिया गया प्रमाणपत्र

जमुई(मो० अंजुम आलम): शहर के नगर परिषद कार्यालय के समीप ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को 32 वीं वाहनी एसएसबी कोड़ासी कैम्प  के सहयोग से 30 दिनों के निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने वाले 35 छात्रों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। 32वीं वाहनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर इस्पेक्टर अरविंद कुमार, केंद्र के निदेशक उपेंद्र नाथ दास, प्रशिक्षक राजेश रौशन के द्वारा बारी-बारी से सभी बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान केंद्र के निदेशक व प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओँ को रोजगार से संबंधित कई अहम जानकारी दी गई। स्वरोजगार को अपना कर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। निदेशक उपेंद्र नाथ दास ने बताया कि इस प्रशिक्षण से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के युवा को स्वरोजगार में बल मिलेगा। 30 दिनों के प्रशिक्षण में कम्प्यूटर से संबंधित अधिकांश जरूरियात की जानकारियां दी गई हैं। यहां निःशुल्कर प्रशिक्षण के साथ-साथ रहना और खाना भी केंद्र द्वारा निःशुल्क मुहैया कराया जाता है। वैसे ग्रामीण, शहरी युवा व युवतियां जो 18 वर्ष से ऊपर हैं वो प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। यह प्रशिक्षण प्रत्येक दिन आठ घंटे तक दिया जाता। प्रशिक्षण पूरी होने के बाद प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा साथ ही इच्छुक युवा को 50 हज़ार से 10 लाख रुपए तक लोन का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में युवतियों के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा है। कुल 25 से 30 प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं।

32 वीं वाहनी एसएसबी के कमांडर अरविंद कुमार ने बताया कि सिकंदरा प्रखंड के लच्छुआड़, कोड़ासी, दुबेडीह, सबलबीघा, बहमरिया, जगदीशपुर, बहरम्बा, बाबूपुर, भुल्लो, नावाडीह सहित विभिन्न गांव के हर्ष कुमार दुबे, विकास कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, बिपिन कुमार, मिथलेश कुमार, रामप्रवेश, राजेश सहित 35 युवा को प्रमाणपत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी और पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों के युवक व युवतियों को एसएसबी द्वारा प्रेरित कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसके अलावा जंगली क्षेत्र सहित विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक चंपक पाल, राकेश रौशन, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार समेत एसएसबी जवान मौजूद थे।

Advertisements
Ad 1

एसएसबी द्वारा लगाया गया मेडिकल जांच शिविर :

बुधवार को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी कंपनी कोड़ासी कैंम में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान जगदीशपुर, जानशिहडीह , धनवंतरी और पड़ोसी गांव से आये सैकड़ों लोगों का बारी-बारी से निःशुल्क जांच किया गया एवं डाक्टरों के द्वारा उचित सलाह दी गई। साथ ही संबंधित दवाइयों का भी वितरण किया गया। शिविर में उप कमांडेंट डा.हेम नारायण सिंह, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी व कोङासी कंपनी कमांडर इस्पेक्टर अरविन्द कुमार, सहायक उपनिरीक्षक चंपक पाल, राकेश रोशन, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप डी बरपे समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: