बलिया(संजय कुमार तिवारी): किन्नर समुदाय के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से 3 फरवरी को कैम्प लगाया जाएगा। जिला जेल के सामने स्थित कांशीराम आवास के पास मान्टेशरी जूनियर हाईस्कूल कैंपस में यह कैम्प लगेगा। किन्नरों के अलावा वहां आसपास के जो भी लोग किसी योजना के तहत पात्र होंगे, उनको भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास होगा। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कैम्प के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी दी दी है। एसीएमओ डॉ हरिनंदन प्रसाद व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ अतुल कुमार को निर्देश दिया है कि कीड़ी की दवा वितरण व अन्य जरूरी दवाओं के वितरण कराएं। डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद पांडेय व सीएमएस विनय कुमार को पीएम आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, शहरी आजीविका मिशन, शौचालय आदि का लाभ पात्रों को दिलवाने के लिए वहां मौजूद रहने को कहा है। आंगनबाड़ी विभाग को कुपोषित बच्चों का चिंहांकन, पोषहार वितरण एवं बीईओ धर्मेद्र कुमार को बच्चों का नामांकन, किताब, स्वेटर व यूनिफार्म वितरण की कार्यवाही करने को कहा है। पेंशन व शादी अनुदान के लिए समाज कल्याण अधिकारी, बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत एक्सईएन, शुद्ध पेयजल के लिए ईओ नगरपालिका को वहां उपस्थित रहने के लिए कहा है।