नौबतपुर(अजित यादव): पटना के नौबतपुर थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे पटना के कुख्यात जटा सिंह का भाई मृत्युंजय को उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि, छापेमारी के दौरान अन्य दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस की टीम ने हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि मृत्युंजय कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। तभी पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा और 31 जिंदा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने पर ये बात सामने आई कि जेल के अंदर से अपराधी जटा सिंह नौबतपुर, दानापुर, बिहटा, और उसके आसपास इलाकों में भूमाफियाओ के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा दिलवाकर पैसे वसूलने का नेटवर्क चला रहा था। और इसी सिलसिले में जमीन पर कब्जा करने के मकसद से तीनो अपराधी जुटे थे।