बलिया(संजय कुमार तिवारी): गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर चले लाठी-डंडे व ईंट पत्थर में दोनों पक्ष से नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को पीएचसी रतसर पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए सभी घायलों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान चले ईट-पत्थर, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से दोनो पक्षों से कुबेर(35साल), लालशाहब, (40 साल), रोहित (25 साल), राजेश (17साल), उमेश (21साल), निशा (18साल), उतिल (60साल), हरिशंकर (30साल), देवचरन (35साल) गम्भीर रूप से घायल हो गए।