बिहार

स्तन कैंसर जागरूकता माह की शुरुआत, एम्स पटना ने नौबतपुर में मनाया स्तन कैंसर जागरूकता दिवस

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। एम्स पटना के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को नौबतपुर स्थित रेफरल अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. यह आयोजन अक्टूबर माह में मनाए जाने वाले स्तन कैंसर जागरूकता माह के शुभारंभ के रूप में किया गया.यह आयोजन इस वर्ष की थीम — “हर कहानी है ख़ास, हर सफ़र है महत्वपूर्ण” के अनुरूप था. इस थीम के तहत संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति की स्तन कैंसर से जुड़ी यात्रा अलग होती है और हर किसी को समय पर व उपयुक्त देखभाल मिलनी चाहिए, चाहे उनका पृष्ठभूमि या स्थान कुछ भी हो।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के फैकल्टी सदस्यों और रेज़िडेंट डॉक्टरों द्वारा एक स्वास्थ्य वार्ता (हेल्थ टॉक) आयोजित की गई. इसमें महिलाओं के लिए स्वयं स्तन परीक्षण (ब्रैस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन) के महत्व, स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान, जोखिम कारकों और स्क्रीनिंग सेवाओं की उपलब्धता पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisements
Ad 1

डॉक्टरों ने बताया कि स्तन कैंसर से बचाव और शुरुआती पहचान ही इस बीमारी से जीवन रक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है. साथ ही वार्ता में पुरुषों की भूमिका पर भी विशेष बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि पुरुष समाज में स्तन कैंसर के बोझ को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, यदि वे महिलाओं को स्वयं स्तन परीक्षण करने, नियमित जांच कराने और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: