पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): सुबह-सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव पर लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद वहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार की सुबह-सुबह चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब पर जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी उनकी नजर तैरते हुए शव पर पड़ी और इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी। गस्ति में तैनात एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त मुरारी प्रसाद के रूप में की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।