ताजा खबरेंबिहार

BREAKING : पटना में भूकंप के झटको से मची खलबली

पटना, अजीत। देश की राजधानी दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार समेत पटना के आसपास के इलाकों में शुक्रवार की देर रात अचानक 11:35 पर आए भूकंप के कई झटकों से खलबली मच गई. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए . गांव से लेकर शहर तक भूकंप को लेकर हर लोगो को तुरंत ही समझ में आ गया की भूकंप आ गया . धरती डोल रही है और लोग जहां बैठे थे वह हिलने लगे लोगों को भूकंप के झटका के समय अचानक भारीपन और कंपन महसूस हुआ भूकंप के झटके महसूस करने वाले लोगों ने बताया कि करीब 6 से 7 झटका तुरंत आए और साफ स्पष्ट महसूस हुआ कि भूकंप आया है .

लोग अपने घरों से बाहर आ गए और अपने परिवार और बाहर के लोगों को फोन से सूचना देने में लग गए . हालांकि लोग एक दूसरे से भूकंप के बारे में बातें साझा करते तब तक झटका बंद हो गया. कई लोगों ने बताया कि वह टेलीविजन पर यूपी में और दिल्ली में भूकंप आने की खबर देख रहे थे तभी उनकी कुर्सियां हिलने लगी और डर के मारे टेलीविजन देखना बंद किया और घर से बाहर भाग गए.

बता दे की पटना के फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाके में 11:35 पर अचानक लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ . घरों में टेलीविजन पंखा सेट और कुर्सी पर बैठे लोग हिलने लगे . जो लोग बेड पर थे पलंग दीवान वह भी हिलने लगा . लोगों को तुरंत ऐसा एहसास हो गया कि भूकंप आया है. फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं मिल्लत कॉलोनी चांद नगर कॉलोनी मिल्की आना संगी मस्जिद राम कृष्ण नगर जगनपुरा संजय नगर पोस्टल पार्क जक्कनपुर और आसपास के लोगों ने कॉल कर बताया कि भूकंप का बड़ा तेज झटका महसूस हुआ है.

Advertisements
Ad 1

शहर में आसपास के तमाम इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए और भूकंप के फिर से झटके आने के डर से अपने घरों में काफी देर तक नहीं जा रहे थे. तब तक लोग अपनी टेलीविजन सेट्स खोलकर देखने लगे तब पता चला के दिल्ली यूपी समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप का झटका महसूस किया गया है . पता चला भूकंप का केंद्र नेपाल में था . 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटको से कहीं से कोई जान माल की हानि पटना और आसपास के इलाके से नहीं मिली है. हालांकि लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.

बता दें कि कुछ वर्षों पहले जब लगातार भूकंप के झटके लोगों ने कई दिनों तक महसूस किए थे तो कई कालोनियां और अपार्टमेंट खाली हो गए थे. एक बार फिर से लोग भूकंप के झटके आने के बाद दहशत में है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: